वडोदरा : नोटबंदी के बाद लोगों को कैशलेस अर्थव्यवस्था अपनाने की बात कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को गुजरात के एक चायवाले ने अपनाया है। मोदी का सपना साकार करने के लिए चाय की दुकान चलाने वाले किरन महीदा ने अपनी दुकान पर ई-पेमेंट की सुविधा दी है।
वडोदरा के खंडेराव मार्केट के ठीक सामने चाय की दुकान लगाने वाले किरन महिदा वे शक्श है जो नरेंद्र मोदी के नामांकन भरने के समय उनके प्रस्तावक बने थे। अब पीएम मोदी की कैशलेस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए किरण जल्द ही अपनी दुकान में कार्ड स्वाइप मशीन लगवाने वाले हैं जिससे लोग बिना किसी परेशानी, आसानी से कैशलेस लेन-देन कर सकें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैशलेस मुहीम पर किरन महीदा ने कहा,’ मैं पिछले कई सालों से कैश पेमेंट ले रहा हूं लेकिन नोटबंदी के बाद मैंने कार्ड स्वाइप मशीन लगवाने का फैसला किया। एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर मैंने ऐसा करना बेहतर समझा।’ पिछले पांच साल से इनकम टैक्स कर रहे महीदा फिलहाल कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए पेटीएम के ई-वॉलेट से पेमेंट ले रहे हैं। किरन ने हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा की खंडेराव मार्केट ब्रांच में अकाउंट खुलवाया है। इससे उन्हें इसी हफ्ते में कार्ड स्वाइप मशीन मिल जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पेटीएम ई-वॉलेट का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है।