आंध्रप्रदेश में तिरुपति के समीप तिरुमाला के भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में चेन्नई की एक कंपनी ने 2.1 करोड़ रूपये दान दिये हैं. मंदिर के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. कंपनी एसेस हेल्थकेयर की ओर से उपाध्यक्ष वर्धमान जैन ने यह दान दिया है. वर्धमान जैन भगवान वेंकेटेश्व के भक्त हैं.
वर्धमान जैन और उनके परिवार ने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद इस राशि का चेक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अवर कार्यकारी अधिकारी को सौंपा. यह देवस्थानम में इस मंदिर का प्रबंधन संभालता है. अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने टीटीडी से इस धनराशि को उसके द्वारा संचालित श्री वेंकेटेश्वर भक्ति चैनल के विकास पर इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है.
बता दें कि तिरुपति वेन्कटेशवर मन्दिर तिरुपति में एक प्रसिद्ध हिन्दू मन्दिर है. तिरुपति को भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है. यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है. हर साल यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालू आते हैं. तिरुपति तिरुमला देवस्थानम श्री वेंकटेश्वर बाल मंदिर ट्रस्ट का संचालन करता है. यह तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) गंभीर बीमारियों से जूझ रहे गरीबों को इलाज और उनके बच्चों की परवरिश करता है.