पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास हुए भीषण रेल हादसे के बाद मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिये दो-दो लाख रुपये, जबकि घायलों के लिये 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
बताया जा रहा है कि अमृतसर में धोवी घाट के नजदीक जोड़ा फाटक के पास रावण दहन देख रहे लोग एक ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमे 60 से ज्यादा लोगों लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए, जिनमे से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के शरीर को अमृतसर के सिविल हॉस्पिटल और गुरू नानक देव हॉस्पिटल में रखा गया है। वहीं, घायलों का इलाज अमनदीप अस्पताल (निजी), मिलिट्री हॉस्पिटल, हरतेज हॉस्पिटल (निजी), श्री गुरू राम दास हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल और गुरू नानक देव हॉस्पिटल में किया जा रहा है।
वहीँ दूसरी तरफ रेलवे ने इस हादसे से अपना पल्ला झाड़ लिया है। रेल राज्य मंत्री का कहना है कि इस आयोजन को लेकर न तो रेलवे को कोई जानकारी नहीं दी गई थी और न ही किसी तरह की इजाज़त ली गई थी।