उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर तथा हिन्दू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक महंत योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा को गोरखनाथ मन्दिर स्थित शक्ति मन्दिर में ब्राह्मणों की वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच कलश की स्थापना करेंगे।
गोरखनाथ मन्दिर प्रबन्धन ने 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं।मन्दिर से जुड़े सूत्रों मुताबिक खबर मिली है की इस दौरान गोरक्षपीठाधीश्वर शक्ति की उपासना के साथ नौ दिन का अखण्ड व्रत भी रखेंगे।व्रत दौरान योगी जी फलाहार रहेंगे,लेकिन पूरे नौ दिन वे सिर्फ फल और गौदुध का ही सेवन करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी नौ अक्टूबर की रात लखनऊ अपने कैम्प कार्यालय से वापस गोरखनाथ मन्दिर आ जाएंगे।मन्दिर की परम्परानुसार 10 अक्टूबर की शायं 5 बजे मन्दिर में कलश की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुआई में मन्दिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी समेत गोरखनाथ मन्दिर के अन्य सभी पुजारी और वेद पाठक छात्र कलश यात्रा में पारम्परिक वेश भूषा में शामिल होंगे।वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच निकाली जाने वाली यह शोभा यात्रा मुख्य मन्दिर से निकल कर मन्दिर परिसर स्थित भीम सरोवर तक जाएगी।जहां कलश में जल भरने के बाद कलश को शक्ति मन्दिर में वैदिक मंत्रों की एक एक ऋचाओं के बीच पूजा अर्चना कर स्थापित कर दिया जाएगा। अगले दिन गुरुवार (11/10/018) को मुख्यमंत्री मन्दिर से लखनऊ लौट जाएंगे।श्री योगी की गैर मौजूदगी में गोरखनाथ मन्दिर में नवरात्र की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक “श्रीमद्देवीभागवत” कथा एवं “दुर्गा सप्तशती” का पाठ शायं 4 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा।
16 को होगी महानिशा की पूजा:-
16 अक्टूबर की रात महानिशा की पूजा की जाएगी।अष्टमी तिथि 16 अक्टूबर की ही रात लग जाएगी।अन्य देवी भक्त अष्टमी की पूजन सूर्योदय बाद 17 अक्टूबर को करेंगे। लेकिन मन्दिर की पुरानी परम्परा मुताबिक हियुवा के मुख्य संरक्षक महंत श्री योगी 16 अक्टूबर की रात महानिशा पूजन एवं हवन शक्ति मन्दिर में ही करेंगे।इसके लिए वे 16 की देर शाम तक मन्दिर पहुंच जाएंगे,तथा 17 को भी मन्दिर में पूजन अर्चन करेंगे।
योगी करेंगे मन्दिर में कन्या पूजन :-
18 अक्टूबर को महानवमी पूरे श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाई जाएगी।इस दिन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत श्री योगी जी शक्ति मन्दिर में अपराह्न करीब 12 बजे नौ कन्याओं का पाँव पखार कर पूजन – अर्चन करेंगे और अपनी हाथों से भोज कराएंगे।इसके बाद वस्त्र और दक्षिणा देकर सम्मान उनकी विदाई करेंगे।
योगी जी श्रीराम चन्द्र जी का राज्याभिषेक करेंगे:-
मानसरोवर स्थित रामलीला मैदान में होने वाले रामलीला कार्यक्रम में पहुंच कर योगी जी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चन्द्र जी का राज तिलक कर आरती उतारेंगे।रावण बध कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात शोभा यात्रा पुनः गोरखनाथ मन्दिर वापस लौट आएगी।शाम 7 बजे गोरखनाथ मन्दिर परिसर में साधु सन्तों , ब्राह्मणों एवं निर्धन नारायणों के साथ सहभोज कार्यक्रम में भी वे मौजूद रहेंगे।अगले दिन 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री लखनऊ लौट जाएंगे।
विजयादशमी को होगा श्रीनाथ जी का विशिष्ट पूजा:-
विजयादशमी (19 अक्टूबर) के दिन सुबह 9:25 बजे योगी जी गोरखनाथ मन्दिर में श्रीनाथ जी की पूजन अर्चन करेंगे।इस दिन नाथ सम्प्रदाय के साधु सन्त एवं भक्त श्रद्धालु तिलक हाल में योगी आदित्यनाथ जी का तिलक कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।तिलक कार्यक्रम अपराह्न 1 से 3 बजे तक चलेगा।उसके बाद योगी जी खुली जिप में सवार होकर अपराह्न 4 बजे श्री मानसरोवर मन्दिर जाएंगे।जहां देवाधिदेव महादेव भोलेनाथ समेत सभी देवी देवताओं की पारम्परिक पूजन अर्चन करेंगे।
(शिवरतन कुमार गुप्ता (राज़) की रिपोर्ट)