उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शहीद हुए सीआरपीएफ के एक अधिकारी के परिवार को को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और उनके किसी निकट परिजन को सरकारी नौकरी देने की सोमवार को घोषणा की.
किस्ताराम थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी को सुरक्षाकर्मियों द्वारा निष्क्रिय करने के दौरान सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के 208वें बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार रविवार को गंभीर रूप से घायल हो गए.
मुजफ्फरनगर जिले के निवासी कुमार की सोमवार को मौत हो गई. आदित्यनाथ ने संवेदना जताते हुए जिले में सीआरपीएफ अधिकारी के नाम पर एक सड़क का नामकरण करने की भी घोषणा की.
कमांडो बटालियन फॉर ए रिसॉल्यूट एक्शन (कोबरा), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जंगल में मुकाबला करने वाली इकाई है.