देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने भारत बंद का आवाहन किया है। आज बुलाये गए बंद को 21 राजनितिक दलों का समर्थन प्राप्त है। भारत बंद में कांग्रेस, एनसीपी, डीएमके, सपा, जेडीएस, बसपा, टीएमसी, आरजेडी, सीपीआई, सीपीएम, एआईडीयूएफ, नेशनल कांफ्रेंस, जेएमएम, जेवीएम, टीडीपी, केरल कांग्रेस, आरएसपी, आईयूएमएल, लोकतांत्रिक जनता दल, सहित यूपीए के सभी सहयोगी दल एक साथ नजर आये।
Congress President @RahulGandhi addresses the gathering at the #BharatBandh protests. #MehangiPadiModiSarkar https://t.co/9rqJlrBFAN
— Congress (@INCIndia) September 10, 2018
भारत बंद पर कांग्रेस का कहना है कि ‘भारत बंद’ सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, ताकि आम जनता को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। जहाँ एक तरफ भारत बंद में हिस्सा लेने के कांग्रेस के अनुरोध को शिवसेना ने ठुकरा दिया है, वहीँ तृणमूल कांग्रेस ने भारत बंद से दूरी बना ली है. पार्टी ने कहा कि वह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी जैसे मुद्दों को उठाती रहेगी, लेकिन विपक्षी पार्टियों केभारत बंद को अपना समर्थन नहीं देगी।
MRCC President @sanjaynirupam along with Congress Volunteers on the tracks of Andheri Station agitating against#FuelLoot by Modi Govt #BharatBandh #MehangiPadiModiSarkar pic.twitter.com/uQwrKgyMqY
— Mumbai Congress (@INCMumbai) September 10, 2018