HomeNationalहिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को लेकर झारखंड के कांग्रेस विधायक...

हिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को लेकर झारखंड के कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, बोले – BJP चला रही है अदालत

- Advertisement -

हिजाब को लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के बाद झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का एक विवादित बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि ‘अब कोर्ट भी भाजपा ही चला रही है.’ दरअसल कर्नाटक उच्च न्यायालय ने हिजाब पर फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम का अभिन्न अंग नहीं है तथा स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने पर रोक जारी रहेगी.

तो वहीं इस फैसले के ख़िलाफ़ झारखंड में जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का कहना है कि मैं कोर्ट के आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि अब अदालत को भी भाजपा चला रही है.”

मुख्य विपक्षी भाजपा के रांची से विधायक एवं पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने इस बयान की कड़ी आलोचना की और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हाल के चुनावों में जबर्दस्त हार के चलते अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.

इरफान अंसारी ने राज्य में मंत्रिमंडल के फेरबदल मामले को लेकर पूछे गये एक अन्य सवाल पर कहा, ‘‘भाजपा वाले क्या कहते हैं, यह मैं नहीं जानता हूं लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि कांग्रेस के आलाकमान की ओर से राज्य में कांग्रेस कोटे के तमाम मंत्रियों की समीक्षा की जा रही है, उनके कामों की समीक्षा के आधार पर ही सबकुछ तय होगा.”

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -