HomeNewsदेश में एक दिन में 80 हजार के करीब कोरोना मरीज, अमेरिका...

देश में एक दिन में 80 हजार के करीब कोरोना मरीज, अमेरिका को छोड़ा पीछे

- Advertisement -

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का ग्राफ पिछले एक सप्ताह में तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को कोरोना मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है. इसके साथ ही भारत 24 घंटे में दर्ज सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वाला दुनिया का पहला देश भी बन गया है. worldometer के मुताबिक भारत में एक दिन में 80 हजार के करीब कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इससे पहले अमेरिका में 24 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 78586 केस रिकॉर्ड हुए थे.

देश में पिछले कई दिनों से 76 हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में रविवार को रिकॉर्ड 78,761 केस सामने आए हैं. इससे पहले शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 76,472 नए केस जबकि शुक्रवार को 24 घंटे में 77,266 नए केस रिकॉर्ड हुए थे. आंकड़े बता रहे हैं कि देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच देश में 01 सितंबर से अनलॉक 4 की शुरुआत होने जा रही है.

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. राजधानी में रविवार को 2,024 नए केस सामने आए हैं, जबकि 22 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 1249 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. 50 दिन में सबसे ज्यादा नए केस रिकॉर्ड हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,73,390 पहुंच गया है. वहीं, अब तक 1,54,171 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,426 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में 16,408 नए मामले सामने आने के साथ रविवार को कुल आंकड़ा बढ़ कर 7,80,689 पहुंच गया है. वहीं, 296 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 24,399 हो गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुंबई में रविवार को 1,237 मामले सामने आए और 30 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,44,626 हो गए हैं.

गायिका लता मंगेशकर की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. दक्षिण मुंबई के पेडर रोड स्थित प्रभुकुंज बिल्डिंग में लता मंगेशकर रहती हैं, जिसे बीएमसी ने सील कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में रहने वाले कुछ लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद एहतियात के तौर पर बीएमसी ने बिल्डिंग को सील कर दिया है. हालांकि, लता के परिवार में सभी सुरक्षित हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस से रविवार को 13 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,043 हो गई है. इसके साथ ही 1,450 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 80,227 हो गई है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -