HomeNationalCorona Vaccination : उत्तर प्रदेश में यहां लगेंगे टीके, देखें अस्पतालों...

Corona Vaccination : उत्तर प्रदेश में यहां लगेंगे टीके, देखें अस्पतालों की सूची

- Advertisement -

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है. दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों एवं ऐसे लोगों को टीका लगाया जाएगा जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित होंगे और जिनकी उम्र 45 साल से अधिक होगी.

टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस बार सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी साथ जोड़ा है. आपको बता दें कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका जहां मुफ्त में लगाया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ़ वहीं निजी अस्पतालों में टीके के एक डोज के लिए 250 रुपए देने होंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक़ आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई के तहत 10,000 निजी अस्पतालों, सीजीएचएस के तहत सूचीबद्ध 600 से अधिक निजी अस्पतालों और राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत अन्य निजी अस्पतालों टीके के डोज लगाए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के इन सरकारी Covid -19 केंद्रों पर लगेंगे टीके लगाए जायेंगे

  1. अमन अस्पताल इलाहाबाद उत्तर प्रदेश
  2. अंकुर अस्पताल
  3. आशुतोष अस्पताल
  4. आशा अस्पताल
  5. डॉ. आरएस अस्पताल
  6. गुरुकृपा
  7. द्वारका अस्पताल,
  8. गुरु कृपा जागृति अस्पताल और अनुसंधान केंद्र
  9. हार्टलाइन कार्डियक केयर सेंटर
  10. जीवन ज्योति अस्पताल
  11. कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल
  12. M.G.M अस्पताल और अनुसंधान केंद्र
  13. मां शारदा अस्पताल
  14. नारायण स्वरूप अस्पताल
  15. पार्वती अस्पताल
  16. प्राची हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड
  17. राज नर्सिंग होम
  18. साकेत मैटरनिटी एंड नर्सिंग होम प्राइवेट लिमिटेड
  19. श्रीजन वात्सल्य अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड
  20. सरस्वती हार्ट केयर एंड रिसर्च सेंटर (पी) लिमिटेड
  21. शकुंतला अस्पताल
  22. वात्सल्य मातृत्व और सर्जिकल सेंटर
  23. विनीता हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड
  24. यश अस्पताल

आगरा में इन निजी कोविड-19 केंद्रों पर टीके लगेंगे

  1. आरके अस्पताल
  2. खंडेलवाल नर्सिंग होम
  3. उपाध्याय अस्पताल
  4. एस आर मेडिकल इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर
  5. जावित्री देवी मेमोरियल अस्पताल
  6. जी आर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड
  7. सेंटर फॉर साइट आगरा
  8. कैलाश कांता अस्पताल और प्रसूति गृह
  9. ब्लॉसम सुपरस्पेशलिटीज़
  10. आदर्श मल्होत्रा ​​अस्पताल
  11. ओम मेडिकल कॉम्पलेक्स खंदारी आगरा
  12. रवि अस्पताल
  13. राम रघु हॉस्पिटल यूनिट
  14. एसएस अस्पताल
  15. चंद्रा आर्थोपेडिक एंड मैटरनिटी सेंटर
  16. जय हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
  17. नेत्र ज्योति केन्द्र
  18. सरकार नर्सिंग होम
  19. अग्रवाल आई केयर हॉस्पिटल
  20. पारीक अस्पताल और अनुसंधान केंद्र
  21. पीपल्स हेरिटेज हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड डॉ। कमलेश टंडन हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर
  22. आगरा हार्ट सेंटर
  23. आरपी मेडिकेयर
  24. राम कल्याण पाठक अस्पताल
  25. बीएम मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर प्रा.लि.
  26. यशवंत हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर
  27. मेडिहोप हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी सेंटर
  28. सार्थक नर्सिंग होम
  29. श्रीकृष्ण २२०
  30. चौहान अस्पताल
  31. एपेक्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड
  32. अमरनाथ अस्पताल
  33. गोयल सिटी अस्पताल
  34. जीवन ज्योति हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड
  35. पुरुषोत्तमदास सावित्रीदेवी कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर
  36. प्रभा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर
  37. मूलचंद मेडिसिटी
  38. श्री परमहंस योगानंद धर्मार्थ नेत्रा चिकत्सालय
  39. निधि आई एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
  40. नवदीप हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
  41. नेत्रा भवन लेजर साइट I प्राइवेट लिमिटेड
  42. शकुंतला देवी नर्सिंग होम फतेहबाद
  43. बोना मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल

अलीगढ़ में इन निजी कोविड-19 केंद्रों पर टीके लगेंगे

  1. वरुण अस्पताल
  2. कॉस्मेटिक सर्जरी और लेजर सेंटर
  3. मोहन अस्पताल
  4. सिंघल अस्पताल के डॉ। के
  5. यह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
  6. वरुण आई केयर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
  7. गांधी आई हॉस्पिटल ट्रस्ट
  8. प्रशांत नर्सिंग होम अलियास प्रशांत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
  9. अशोक मेमोरियल सुखसागर अस्पताल
  10. Sjd मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
  11. मिथराज मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
  12. जे डी अस्पताल के आईसीयू और ट्रॉमा सेंटर
  13. श्री विनायक अस्पताल
  14. मैक्सफोर्ट मल्टीस्पेशलिटी
  15. त्यागी सर्जिकल क्लिनिक
  16. डॉ। आर। वार्ष्णेय मेमोरियल अस्पताल किडज़करे
  17. रावत अस्पताल
  18. अभिसारी अस्पताल
  19. श्रीमान सूद अस्पताल
  20. आरकेएस चैरिटेबल अस्पताल

60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए एक मार्च से शुरू होगा और को-विन2.0 पोर्टल पर पंजीकरण सोमवार सुबह नौ बजे शुरू होगा. नागरिक किसी भी समय और कहीं भी टीकाकरण के लिए पंजीकरण और बुकिंग को-विन 2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आईटी एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकेंगे.

प्रत्येक खुराक के लिए किसी भी समय लाभार्थी के लिए केवल एक ही लाइव अपॉइंटमेंट होगा. किसी भी तारीख के लिए किसी कोविड टीकाकरण केंद्र के लिए अपॉइंटमेंट उस दिन अपराह्न 3 बजे बंद कर दिए जाएंगे, जिसके लिए स्लॉट खोले गए थे. यदि कोई लाभार्थी पहली खुराक के लिए अपॉइंटमेंट रद्द करता है, तो दोनों खुराक की अपॉइंटमेंट रद्द कर दी जाएगी.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -