HomeNewsदेशभर में आज से रमजान का पवित्र महीना शुरू, PM मोदी ने...

देशभर में आज से रमजान का पवित्र महीना शुरू, PM मोदी ने Tweet कर दी बधाई

- Advertisement -

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर और लॉकडाउन (Lovckdown) के बीच मुसलमानों का रमजान (Ramadan) का पवित्र महीना शनिवार से शुरू हो रहा है. शुक्रवार को चांद देखा गया और इसी के साथ ही रमजान की घोषणा हो गई और शनिवार से इस पवित्र महीने की शुरुआत होगी. इस बीच रमजान शुरू होने पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई नेताओं ने मुबारकबाद भी दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान का महीना शुरू होने पर ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, ‘रमजान मुबारक! मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा की प्रचुरता लेकर आए. हम कोरोना के खिलाफ के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करेंगे और एक स्वस्थ ग्रह बनाएंगे.’


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हर किसी को रमजान मुबारक. मैं रमजान के इस महीने में सभी के लिए शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.

 

इस बार का रमजान ऐसे समय पड़ रहा है जब देश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन है. इस पवित्र महीने को लेकर केंद्र और सभी राज्य सरकारों ने खास तैयारी की है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी रमजान शुरू होने पर लोगों को बधाई दी है.


रमजान का महीना शुरू होते ही नेताओं की ओर से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वह लोगों की अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -