HomeDelhiCoronavirus : दिल्ली में सदर बाजार सहित 20 हॉटस्पॉट सील, मास्क पहनना...

Coronavirus : दिल्ली में सदर बाजार सहित 20 हॉटस्पॉट सील, मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

- Advertisement -

दिल्ली में कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने कई इलाक़ों को  सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सदर बाजार के अलावा दिल्ली के अन्य 20 जगहों पर इस तरह की कार्रवाई हो सकती है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने  दौरान बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में 20 हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट एरिया मौजूद हैं. इसके बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने यहां रहने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. इस आदेश का पालन नहीं करने वालों पर सरकार कार्रवाई कर सकती है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली के बंगाली मार्केट इलाके को भी सील किया गया है. कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है. आपको बता दें, लुटियन दिल्ली का ये पहला मामला है, जहां किसी इलाके को सील किया गया है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार, दिल्ली के सदर इलाके में भी कोरोना के कई मामले सामने आये. इसे हॉटस्पॉट मान कर सील किया जा रहा है. दिल्ली में 20 ऐसे इलाके हैं जिसे सील किया गया है. जो जहां है वहीं रहेंगे. लोग अपने घर में रहेंगे और बाहर नहीं निकल सकते है. इसके अलावा इन इलाकों में किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ग़ौरतलब है कि दिल्ली में उन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, जहां से कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आ रहे हैं. सदर बाजार इलाके के अलावा इसमें मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती का इलाका भी शामिल है. जिन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है उसमें मालवीय नगर के गांधी पार्क का संक्रमण प्रभावित गली, संगम विहार, एल-1 की गली नंबर-6,शाहजहांबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर-1, द्वारका, दिनपुर गांव, मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती,निजामुद्दीन वेस्ट एरिया (जी और डी ब्लॉक),जहांगीरपुरी का बी ब्लॉक,मकान संख्या 141 से मकान संख्या 180, गली नंबर-14, कल्याणपुरी दिल्ली, मंसारा अपार्टमेंट, खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिसमें मकान संख्या 5/387, गली नंबर-9, पांडव नगर,वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंशन,मयूरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पड़पड़गंज,किशनकुंज एक्सटेंशन में गली नंबर- 4 में मकान संख्या- जे-3/115 (नागर डेयरी) से मकान संख्या- जे-3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की तरफ),किशनकुंज एक्सटेंशन एरिया में गली नंबर 4 में मकान संख्या- जे-3/101 से मकान संख्या जे – 3/107, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन, गली नंबर-5, ए ब्लॉक (मकान संख्या ए- 176 से ए-189), वेस्ट विनोद नगर, जे, के, एल और एच पॉकेट्स, दिलशाद गार्डेन,जी, एच और जे ब्लॉक्स, ओल्ड सीमापुरी, दिलशाद गार्डेन, ए-70 से एफ-19 तक का इलाका और प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी शामिल है.

साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि फेस मास्क पहनने से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है. इसके बाद दिल्ली में घर से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए पूरी रह अनिवार्य कर दिया गया है.

 

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -