HomeMadhya Pradeshमध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले आए, संक्रमितों...

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले आए, संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार

- Advertisement -

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए. इस तरह प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 11 हजार 244 तक पहुंच गई है.

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की बीमारी से 6 और लोगों के जान जाने की पुष्टि हुई है. 6 लोगों की मौत के साथ ही कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 482 हो गई. मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में 4 और सागर में 2 मरीजों की मौत हुई है.’’

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के चलते सबसे अधिक 182 मौत इन्दौर में हुई है. उज्जैन में 67 मौत, भोपाल में 73 मौत, बुरहानपुर में 23 मौत, खंडवा में 17 मौत, खरगोन में 14 मौत, सागर में 18 मौत, जबलपुर में 13 मौत, देवास में 10 मौत और मंदसौर में 9 लोगों की जान गई है. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं. उनके मुताबिक वर्तमान में राज्य में कुल 1,091 निषिद्ध क्षेत्र हैं

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -