HomeNewsकोरोना वॉरियर्स को सेना का सलाम, दिल्ली-महाराष्ट्र में उड़े सुखोई फाइटर जेट,...

कोरोना वॉरियर्स को सेना का सलाम, दिल्ली-महाराष्ट्र में उड़े सुखोई फाइटर जेट, कई राज्यों में अस्पतालों के ऊपर फूलों की बारिश

- Advertisement -

कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में फूलों की बारिश की गई. दिल्ली और मुंबई में आसमान में सुखोई फाइटर जेट उड़े और कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया. दिल्ली में सुपर हरक्यूलिस ने भी सलामी दी. लेह में चिनूक हेलिकॉप्टर ने फूल बरसाए.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को इस बाबत घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि सेना के तीनों सेवाएं कोरोना योद्धाओ का धन्यवाद करेगी. रावत ने आज कहा,” दिल्ली के अलावा, भारतीय वायुसेना मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ, श्रीनगर, चंडीगढ़, भोपाल, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोयंबटूर और तिरुवनंतपुरम समेत कई अन्य शहरों में भी फ्लाई पास्ट कर रही है. भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों के ऊपर भी उड़ान भर रहे हैं और कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए फूलों की बरसात कर रहे हैं.”

 

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे लाखों चिकित्सकों, पराचिकित्सकों, सफाईकर्मी और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करने के राष्ट्रव्यापी अभ्यास के तहत सैन्य विमानों के एक जत्थे ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर भव्य फ्लाई पास्ट किया. सैन्य विमानों के इन जत्थों में शामिल सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29 और जैगुआर ने दिल्ली के केंद्र में स्थित मुख्य मार्ग, राजपथ के ऊपर उड़ान भरी और फिर सुबह करीब 11 बजे से अगले 30 मिनट तक शहर के ऊपर चक्कर लगाया. मुख्य परिवहन विमान सी-130 ने भी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अलग से फ्लाई पास्ट किया. हवाई सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस विमान ने करीब 500 से 1,000 मीटर तक की ऊंचाई पर ही उड़ान भरी.

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने और उनकी देखभाल के अग्रिम मोर्च पर खड़े स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य को भारतीय सशस्त्र बलों ने महाराष्ट्र और बेंगलुरु में पुष्पवर्षा कर सलाम किया. भारतीय वायुसेना के एक विमान ने सरकारी जेजे अस्पताल, केईएम अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल पर फूलों की बारिश की. इन अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने भी अपने-अपने चेतक हेलीकॉप्टरों के जरिए जेजे अस्पताल और नौसेना मेडिकल अस्पताल अश्विनी पर फूल बरसाए. सुखोई-30 विमान मरीन ड्राइव पर से गुजरे और राजभवन के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया.

बेंगलुरू में, वायुसेना के एमआई-17 होलीकॉप्टर ने कोविड-19 के लिए निर्धारित अस्पताल विक्टोरिया अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा की. अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मियों ने तालियां बजा कर इस सम्मान को स्वीकार किया. उनमें से कई ने तो तस्वीरें भी लीं.

सेना के एक हेलीकॉप्टर ने रविवार को ऋषिकेश और देहरादून में कोविड-19 का इलाज कर रहे दो बड़े अस्पतालों में मौजूद कोरोना योद्धाओं पर पुष्पवर्षा की. पहले करीब साढे दस बजे हेलीकॉप्टर ने ऋषिकेश एम्स में खड़े दर्जनों चिकित्सकों, पैरामेडिकल और अन्य स्टॉफ सदस्यों पर फूल बरसाकर देश की ओर से उनका आभार व्यक्त किया. उसके बाद यह हेलीकॉप्टर दून मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के ऊपर पहुंचा और कोरोना योद्धाओं पर फूलों की बारिश की.

जवानों ने मथुरा के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय पहुंचकर चिकित्सा अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ का स्वागत और अभिनंदन किया. इस मौके पर कर्नल भनोट ने कहा कि भारतीय सेना सभी स्वास्थ्यकर्मियों का अभिनंदन करती है. हम इस बात के लिए आभार जताते हैं कि स्वास्थ्यकर्मी लोगों की और उनके परिवार की सलामती के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात अथक प्रयास कर रहे हैं.

कोविड-19 महामारी के खिलाफ स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिबद्धता के सम्मान में भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर ने गोवा में रविवार को दो चिकित्सा संस्थानों पर फूल बरसाए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि नौसेना के इस कदम से स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साहवर्द्धन होगा. हेलीकॉप्टर ने उत्तर गोवा में बाम्बोलिम में गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के भवन पर और दक्षिण गोवा के मारगांव में कोविड-19 अस्पताल पर फूल बरसाए.
कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में लगे स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य को धन्यवाद देने के लिए रविवार को भारतीय वायुसेना के विमान ने अहमदाबाद में अस्पतालों पर पुष्पवर्षा की और गांधीनगर स्थित गुजरात विधानसभा के ऊपर से उड़ान भरी.

भारतीय वायुसेना के एक हेलीकाप्टर ने अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल और नगर निगम संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल पर पुष्पवर्षा की जहां कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वायुसेना के हेलीकाप्टर ने ऐसा इस गंभीर बीमारी से मुकाबले में लगे कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार जताने के लिए किया. एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया कि वायुसेना बैंड के कर्मी दोनों अस्पतालों में पहुंचे और ‘‘सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा’’ की धुन बजायी.

वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने कोविड-19 योद्धाओँ के सम्मान में रविवार को कोलकाता के दो अस्पतालों पर फूल बरसाए. एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने बैरकपुर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी और न्यू टॉउन में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान तथा अलीपुर में कमांड अस्पताल पर पुष्प बरसाए.

भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर ने रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ऊपर फूलों के पंखुड़ियों की वर्षा की और यहां कोरोना योद्धाओं का आभार जताया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र बलों ने देश भर में कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए लड़ रहे चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वच्छता कर्मचारियों और अन्य लोगों का सम्मान करने का फैसला किया था.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -