HomeNationalCoronavirus : देश में संक्रमितों की संख्या 25 लाख के पार, 49...

Coronavirus : देश में संक्रमितों की संख्या 25 लाख के पार, 49 हजार से ज्यादा की मौत, 24 घंटे में सामने आए 65 हजार नए मामले

- Advertisement -

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 25 लाख के पार पहुंच गई है. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 65 हजार नए मरीज सामने आए और 996 लोगों की मौतें हो गई. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 60,600 और 49,274 नए मामले आए हैं. भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा 66,999 कोरोना मामले 13 अगस्त को आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 25 लाख 26 हजार 192 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अबतक 49, 036 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 68 एक्टिव केस हैं और 18 लाख 8 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में गिरावट आई है. मृत्यु दर भी गिर कर 1.94% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घट कर 26.45% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 71.60% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी है और अब तक 2.75 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में जांच की संख्या तेजी से बढ़ रही है और भारत में पिछले कई दिन से रोजाना छह लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -