देश में अब तक कोरोना के कुल 13 हजार 387 मामले सामने आए हैं, जबकि 437 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा 3202 मामले महाराष्ट्र में है, यहां 194 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजधानी दिल्ली में अब तक 1640 मामले सामने आ चुके हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है.
तमिलनाडु में कोरोना के 56 नए केस
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 56 नए मरीज सामने आए हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़कर 1323 हो चुके हैं. तमिलनाडु में अब तक 283 लोग अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि 15 लोगों की जान जा चुकी है.
दिल्ली में कोरोना के कुल मरीज हुए 1707
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1707 हो गई है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना अब तक 42 लोगों की जान ले चुका है. ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 21 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब तक ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 72 पर पहुंच गया है. बता दें कि पिछले 3 दिन में ही 42 मरीज ठीक हुए हैं. सबसे अहम बात यह है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 2625 टेस्ट हुए जो अब तक सबसे ज्यादा है. राज्य में अब तक कुल 21,409 टेस्ट हो चुके हैं.