बिहार (Bihar) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 193 नए मरीजों की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,289 तक पहुंच गई. अब तक 3,686 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1,20,086 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 6,289 हो गई है.
उन्होंने बताया, “पिछले 24 घंटों में 370 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 3,686 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 2,461 सक्रिय मरीज हैं. अब तक 35 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.”
राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1,394 क्वारंटाइन सेंटर चल रहे हैं, जिनमें 22,513 लोग रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर में अब तक 15,30,861 लोग रह चुके हैं, जिसमें से 15,08,348 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर जा चुके हैं.