HomeNewsछत्तीसगढ़ में कोरोना के 230 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या...

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 230 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 9 हजार के पार

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को संक्रमण के 230 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 9,086 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को दो मरीजों की मौत हो गई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 230 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. इनमें रायपुर जिले से 132, कोंडागांव से 23, दुर्ग से 19, राजनांदगांव से 17, महासमुंद से नौ, कोरबा से छह, बलरामपुर, बस्तर और बलौदाबाजार से चार-चार, बिलासपुर से तीन, जांजगीर से दो तथा दंतेवाड़ा, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, गरियाबंद, कांकेर और अन्य राज्य से एक-एक मरीज शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि शु्क्रवार को रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति तथा निजी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई. रायपुर के ईदगाह भांठा निवासी 44 वर्षीय पुरूष को तेज सांस चलने की वजह से 22 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था. उसे निमोनिया था और बाद में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मरीज की शुक्रवार तड़के मौत हो गई.

वहीं, गरियाबंद जिले के निवासी 59 वर्षीय पुरूष को गंभीर हालत में 30 जुलाई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.

अधिकारियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अब तक 3,16,127 नमूनों की जांच की गई है. इनमें से 9,086 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. राज्य में 6,230 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. वहीं, 2,803 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 53 लोगों की मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -