जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को 61 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या चार पहुंच गई है.
यह केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू क्षेत्र में संक्रमण से हुई पहली मौत है. पिछली तीन मौतें कश्मीर में हुई थीं. सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट किया कि महिला पहले से ही बीमार थी और उसके गठिया से पीड़ित होने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है.