HomeMaharshtraMaharashtra : कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार, आज सामने...

Maharashtra : कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार, आज सामने आए 1606 नए मामले

- Advertisement -

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,606 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है. 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 67 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 1135 हो गई है. राज्य में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है.

इन मामलों में से 884 महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दर्ज किए गए हैं. इन आंकड़ों के बाद मुंबई में संक्रमित मरीजों की संख्या 18,396 हो गई है.बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कहा कि आज 238 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक कुल 18,396 मामलों में से 4,806 मरीज ठीक हो चुके हैं.बीएमसी ने यह भी कहा कि शनिवार को 41 लोगों की मौत हुई, जबकि सात मई से 12 मई के बीच 14 लोगों की जान गई थी. मरने वालों में 26 पुरुष और 15 महिला हैं. 41 में से 24 मरीज अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे थे. दो की उम्र 40 साल से कम है, जबकि 27 की उम्र 60 साल से ज्यादा थी जबकि 12 की उम्र 40 से 60 साल के बीच थी.

राज्य में 9 मार्च को पहला केस रिपोर्ट होने के बाद मृतकों की संख्या 100 तक पहुंचने में 33 दिन लग गए थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों में यह संख्या बढ़ी है. मृतकों की संख्या 800, 900 और अब एक हजार की संख्या तक पहुंचने में महज 2 दिन का समय लगा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में आम लोगों के अलावा कई पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 1061 पुलिकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि 9 पुलिसकर्मी इस वायरस के कारण अपनी जान गवां चुके हैं.

Covid-19 के 50% मामले मुंबई (Mumbai), दिल्ली (Delhi), अहमदाबाद (Ahmadabad), पुणे (Pune) और चेन्नई (Chennai) के हैं और कुल मामलों का 68%, 18 शहरों से हैं. जम्मू-कश्मीर, बिहार (Bihar) और कर्नाटक (Karnataka) में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है जबकि केरल, गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) राज्यों में जांच और संक्रमण से बचाव के उपाय तेज हो गए हैं, जिसका नतीजा है कि हाल के दिनों में नये मामले नहीं आए. मणिपुर में तो पृथकवास केंद्र को भी सील कर दिया गया है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -