HomeNewsCOVID-19 : तमिलनाडु (Tamil Nadu) में संक्रमण के मामले 31 हजार के...

COVID-19 : तमिलनाडु (Tamil Nadu) में संक्रमण के मामले 31 हजार के पार, 269 की हुई मौत

- Advertisement -

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बीते आठ दिनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 8000 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद रविवार को कोविड-19 (COVID-19) का आंकड़ा 31 हजार के पार पहुंच गया. राज्य में महामारी से अब तक 269 लोगों की जान भी जा चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रविवार को 20 वर्षीय एक लड़की समेत 18 और लोगों की मौत हो गई वहीं एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 1,515 नए मामले सामने आए जिनसे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,667 पहुंच गई है.

इस वायरस से संक्रमित 604 लोग रविवार को स्वस्थ हुए और इसके साथ ही राज्य में अब तक 16,999 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल 14,396 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. विभाग ने बताया कि संक्रमण के 1,515 नए मामलों में से 18 लोग विभिन्न राज्यों या विदेशों से लौटे हैं.

बुलेटिन में बताया गया कि चेन्नई जिले में राज्य में सर्वाधिक 1,155 नए मामले सामने आए और इसके साथ जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 22,149 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक पड़ोसी वेल्लोर जिले (Vellore District) से 20 वर्षीय एक लड़की को 31 मई को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. छह जून को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई और उसी दिन उसकी मौत हो गई.

राज्य में अब तक महामारी से हुई कुल 269 मौत में से 212 मामले प्रदेश की राजधानी से हैं. प्रदेश में अब तक पांच लाख 66 हजार जांच की जा चुकी हैं. जिनमें से रविवार को ही 15,671 जांच की गईं.

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -