HomeNewsदेश में Coronavirus ने 1,568 लोगों की जान ली, मामले बढ़कर 46,433...

देश में Coronavirus ने 1,568 लोगों की जान ली, मामले बढ़कर 46,433 हुए

- Advertisement -

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,568 हो गई और संक्रमित मामलों की तादाद 46,433 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health)  ने बताया कि संक्रमण से 12,726 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. वहीं कोविड-19 से संक्रमित 32,138 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक शामिल हैं.

सोमवार शाम से कुल 179 मरीजों की जान गई है जिनमें से 98 की पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मौत हुई है. इसके बाद महाराष्ट्र में (Maharashtra) 35, गुजरात (Gujarat) में 29, राजस्थान (Rajasthan) में छह, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पांच, पंजाब (Punjab) में दो, हरियाणा (Haryana), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और चंडीगढ़ (Chandigarh)में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

देश में कोविड-19 (COVID-19) से हुई 1,568 मौतों में से सबसे ज्यादा 583 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 319, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 165, पश्चिम बंगाल में 133, राजस्थान में 77, दिल्ली (Delhi) में 64, उत्तर प्रदेश में 50 और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है.

तमिलनाडु में मृतकों का आंकड़ा 31 तक पहुंच गया है, जबकि तेलंगाना (Telangana) में 29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है. कर्नाटक (Karnataka) में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 27 हो गई है.

पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 23 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में छह मरीजों की जान इस विषाणु ने ली है. केरल (Kerala) और बिहार (Bihar) में चार-चार रोगियों की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड (Jharkhand) में तीन लोगों की मौत हुई. मेघालय (Meghalaya), चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि मृतकों में 70 फीसदी से ज्यादा पहले से किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे.मंत्रालय के आंकड़े मंगलवार सुबह अपडेट किए गए हैं जो बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 14,541 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. इसके बाद गुजरात में 5,804, दिल्ली में 4,898, तमिलनाडु में 3,550, राजस्थान में 3,061 मध्य प्रदेश में 2,942 और उत्तर प्रदेश में 2,766 लोग संक्रमित हैं.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,650 हो गए हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में 1,259 लोग संक्रमित हैं.पंजाब में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,233, तेलंगाना में 1,085, जम्मू-कश्मीर में 726, कर्नाटक में 651, बिहार में 528 और हरियाणा में 517 गई है.

केरल में कोरोना वायरस के 500 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 169 मामले हैं. झारखंड में 115 और चंडीगढ़ में 102 लोग संक्रमित हुए हैं.उत्तराखंड में 60 मामले सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 58, असम में 43 और लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 41-41 मामले हैं.

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 33 मामले हैं.त्रिपुरा में 29, मेघालय में 12 और पुडुचेरी में आठ मामले हैं जबकि गोवा में कोविड -19 के सात मामले सामने आए हैं.मणिपुर में दो मामले हैं जबकि मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -