HomeMiscellaneousLockdown के दौरान अनुष्का-विराट लूडो के ज़रिए लोगों को दिया ये संदेश

Lockdown के दौरान अनुष्का-विराट लूडो के ज़रिए लोगों को दिया ये संदेश

- Advertisement -

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देशभर में चल रहे (Lockdown) के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohali) लूडो खेल रहे हैं. अनुष्का ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें वे विराट और माता-पिता के साथ ऑनलाइन लूडो खेलती हुई नज़र आ रही हैं.

इस फोटो में साफ़ देखा जा सकता है कि विराट और अनुष्का के माता-पिता खेल में उनसे आगे हैं, जबकि अनुष्का के सभी चार पीस अभी भी घर के अंदर हैं. खुश होकर अपनी हार को मजेदार तरीके से स्वीकार करते हुए अनुष्का ने लिखा, “मैं हार नहीं रही हूं .. मैं घर पर रह रही हूं और सामाजिक दूरी का अभ्यास कर रही हूं.”

गौरतलब है कि विराट और अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के बीच अपनी एक्टिविटी को शेयर करते रहते हैं. अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली को चिढ़ाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में अनुष्का विराट कोहली को आवाज़ देती हैं और कहती हैं, ‘कोहली..कोहली.. ए कोहली चौका मार ना, क्या कर रहा है?’ फिर विराट उनकी तरफ गुस्से में देखते हैं और बिना कुछ बोले शांत हो जाते हैं. दोनों का ये मजेदार वीडियो फैन्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

वीडियो शेयर करते हुएअनुष्का ने लिखा, “मुझे लगा इन दिनों विराट कोहली क्रिकेट को बहुत ज्‍यादा मिस कर रहे होंगे, क्‍योंकि मैदान पर लाखों फैंस का उन्‍हें प्‍यार मिलता है. वो जरूर एक खास तरफ के फैन को मिस कर रहे होंगे.. तो मैंने सोचा मैं ही उन्हें ये अनुभव करवा दूं.”

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -