HomeMiscellaneousLockdown सख्त होने से पहले Tamil Nadu में दुकानों पर उमड़ी...

Lockdown सख्त होने से पहले Tamil Nadu में दुकानों पर उमड़ी भीड़, Social Distancing की उड़ीं धज्जियां

- Advertisement -

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के प्रमुख शहरों में शनिवार को खरीदरी के लिए लोग बड़ी संख्या में किराने और सब्जियों की दुकानों पर एकत्र हुए. इस दौरान सोशल डिस्टैंंसिंग (Social Distancing) के नियमों को भी ताक पर रखा गया. जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (K Palaniswami) ने कहा कि कि तमिलनाडु में दोपहर 3 बजे तक सब्जी और किराने की दुकानें खुली रहेंगी. सरकार ने राजधानी चेन्नई समेत अन्य जगहों पर लॉकडाउन (Lockdown) को और सख्त करने का ऐलान किया था. जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी देखी गई.

शनिवार सुबह हजारों की संख्या में लोग किराने और सब्जियों की दुकानों में पहुंच गए ताकि किराने के सामान, सब्जियों और अन्य बुनियादी चीजों का स्टॉक किया जा सके. इस दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए सोशल डिस्टैंसिंग (Social Distancing)  के नियमों का भी जमकर उल्लंघन हुआ.

तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को चेन्नई(Chennai) समेत मदुरै (Madurai), कोयंबटूर (Coimbatore), सलेम (Salem) और तिरुपुर (Tiruppur) में चार दिन के लिए लॉकडाउन को और कड़ा करने की शुक्रवार को घोषणा की थी. इस दौरन, सभी किराना दुकानें और निजी इकाइयां बद  रहेंगी. सरकार ने निर्देश दिया था कि इस दौरान, सिर्फ मोबाइल वेजिटेबल आउटलेट और रेस्तरां से खाने की ऑनलाइन डिलिवरी की अनुमति होगी. हालांकि, अस्पताल की दुवा दुकानें और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे.

तमिलनाडु भारत में कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से एक है. राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,755 से ज्यादा मामले आए हैं जबकि 22 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा चेन्नई प्रभावित है. य़हां 452 संक्रमण के मामले में हैं. वहीं, कोयम्बटूर में 141, तिरुपुर में 110, मदुरै में 56 और सलेम में 30 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

 

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -