HomeNewsउत्तराखंड के इन चार बड़े जिलों में शनिवार और रविवार को रहेगा...

उत्तराखंड के इन चार बड़े जिलों में शनिवार और रविवार को रहेगा लॉकडाउन

- Advertisement -

उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने शुक्रवार को चार बडे़ जिलों में, कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दो दिन, शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित कर दिया. प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह (Chief Secretary Utpal Kumar Singh) द्वारा यहां देर रात जारी एक आदेश में कहा गया है कि चार बडे जिलों देहरादून (Dehradun), हरिद्वार (Haridwar), नैनीताल (Nainital), उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा लेकिन इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

हांलांकि, इस लॉकडाउन का असर बडे उद्योगों पर नहीं होगा. हवाई जहाज और रेलगाडियों से आ रहे लोगों को भी गंतव्य पर जाने से नहीं रोका जाएगा. इससे पहले, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Chief Minister Trivendra Singh Rawat) ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों के मद्देनजर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘‘कल अचानक 200 मामले आ गये जो देर रात तक और बढ गए. इसके लिए एक ही समाधान है कि अंतराल बनाया जाए और संक्रमण चक्र को तोड़ा जाए. व्यापारियों की भी मांग थी कि बाजार केवल पांच दिन ही खोला जाए और हालात भी यही कह रहे हैं. इसलिए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है.’’ उन्होंने कहा कि कोविड—19 (COVID-19) के मामलों में कमी लाने के लिए सैनिटाइज करना भी जरूरी है और शनिवार और रविवार को लॉकडाउन से इसके लिए भी समय मिलेगा.

हालांकि, उन्होंने साफ किया कि फिलहाल शनिवार और रविवार को बंद करने का फैसला केवल इसी सप्ताह के लिए लिया गया है और जरूरत पडने पर इसे आने वाले सप्ताहांतों के लिए लागू करने पर बाद में विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की प्रदेश में स्थिति को लेकर अधिकारी रोज बैठकें कर रहे हैं और वह स्वयं भी साप्ताहिक तौर पर इसकी समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी हालात के अनुरूप फैसले लिए जाएंगे.

उधर, देहरादून के व्यस्ततम और प्रमुख बाजार पल्टन बाजार में जूते की एक दुकान के सेल्समैन में कोविड-19 की पुष्टि के बाद करीब आधे बाजार को सील कर दिया गया और पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया. देहरादून के एक और प्रमुख बाजार, आढत बाजार के व्यापारियों ने भी आज से सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ही दुकानें खोलने का फैसला लिया है .

उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह में कोविड 19 मरीजों की संख्या में तेजी आई है . 11 जुलाई को 45 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी लेकिन 12 जुलाई को 120 लोगों में, 13 जुलाई को 71 में , 14 जुलाई को 78 में, 15 जुलाई को 104 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और वहीं बृहस्पतिवार को मरीजों की संख्या एक दिन में रिकार्ड 199 तक पहुंच गयी.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -