HomeMaharshtraCoronavirus : महाराष्ट्र में सामने आए 3000 से ज़्यादा नए केस ,...

Coronavirus : महाराष्ट्र में सामने आए 3000 से ज़्यादा नए केस , संक्रमण के मामलों में चीन को छोड़ा पीछे

- Advertisement -

महाराष्ट्र (Mahrashtra) में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 3007 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85975 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण की वजह से 91 और लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3060 हो गई है.

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले चीन के मामलों से भी अधिक हो गए हैं. चीन (China) में संक्रमण के 83036 मामलों की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 85975 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 39314 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 3060 लोगों की मौत हुई है और 43591 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में 551647 सैंपल की जांच की गई है.

महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 (COVID-19) से पुलिस के एक अधिकारी समेत कम से कम 33 कर्मियों की मौत हो चुकी है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 2,562 पुलिस कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन 33 पुलिस कर्मियों में 18 मुंबई पुलिस से हैं.’’ इस समय राज्य पुलिस बल के 1497 कर्मियों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जिनमें 196 अधिकारी शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि इनके अतिरिक्त लॉकडाउन के दौरान 260 पुलिस कर्मियों पर हमले किए गए और इन मामलों में 841 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमलों में करीब 86 पुलिस कर्मी घायल हो गए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान 45 स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) पर भी हमले किए गए. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा लागू आदेश की अवज्ञा करना) के तहत 1,23,424 मामले दर्ज किए हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से परिवहन के 1,330 मामले दर्ज किए गए और इन मामलों में 23,866 लोगों की गिरफ्तारी के साथ 80 हजार से अधिक वाहन जब्त किए गए.

अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने अनेक अपराधों के मामले में 6.62 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला. पुलिस नियंत्रण कक्षों में कार्यरत कर्मियों ने लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 से संबंधित सवालों और शिकायतों से जुड़े एक लाख से अधिक फोन कॉल सुने.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -