COVID-19 : देश में 24 घंटों के दौरान Coronavirus के 1000 से अधिक नये मामले, संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के 1007 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 13 हजार 387 पर पहुंच गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 23 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 437 हो गया.

देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 13387 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 76 विदेशी मरीज शामिल हैं. कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में तक कोरोना से संक्रमित 260 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 1749 पर पहुंच गयी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministery ) की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है. कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गयी है. राज्य में अब तक 3205 लोग संक्रमित हुए हैं तथा पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सात लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 194 हो गयी है. राज्य में संक्रमण के 289 नए मामले सामने आए हैं.

संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर देश की राष्ट्रीय दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 62 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 1640 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान छह लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी है और 51 मरीजों को उपचार के बाद अस्पाताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके बाद तमिलनाडु में 25 नये संक्रमित सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1267 हो गई हैं तथा राज्य में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

मध्य प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी गयी और वहां 133 नये लोगों के संक्रमित होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 1120 हो गयी है जबकि राज्य में मृतकों की संख्या 53 पर बनी हुई है.गुजरात में एक दिन में 164 लोग संक्रमित हुए हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 930 हो गया तथा तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 36 पहुंच गयी है. वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 108 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 1131 हो गया तथा अब तक तीन लोगों की मौत हुई है.

तेलंगाना में इस दौरान 53 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या 700 हो गयी. राज्य में इस संक्रमण से कुल 18 लोगों की मौत हुई है. केरल में 395 लोग संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 70 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 805 हो गई है और दो लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है. दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 534 और कर्नाटक में 315 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 14 और 13 लोगों की मौत हुई है.

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 314 है और चार लोगों की मौत हुुई है.इसके अलावा पंजाब में 13, पश्चिम बंगाल में 10, हरियाणा में तीन, झारखंड में दो तथा बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Hot this week

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) औपचारिक रूप से संभालेगी संसद की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संसद परिसर की सुरक्षा...

डॉ. निशांत श्रीवास्तव को मिला ज्वेल ऑफ इंडिया अवॉर्ड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लेखक और सामाजिक चिंतक डॉ. निशांत श्रीवास्तव...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी...

भारत-बांग्लादेश के बीच बैठक के बाद बनी सहमति, कोलकाता से चटगांव के बीच चलेगी बस

भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) ने शनिवार को कोलकाता...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू...

Topics

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) औपचारिक रूप से संभालेगी संसद की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संसद परिसर की सुरक्षा...

डॉ. निशांत श्रीवास्तव को मिला ज्वेल ऑफ इंडिया अवॉर्ड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लेखक और सामाजिक चिंतक डॉ. निशांत श्रीवास्तव...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू...
spot_img

Related Articles

Popular Categories