HomeNationalCoronavirus Outbreak : दिल्ली में कल शाम 4 से रात 12 बजे...

Coronavirus Outbreak : दिल्ली में कल शाम 4 से रात 12 बजे तक 224 नए केस, अब तक 6500 से ज्यादा मामले

- Advertisement -

तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस के 526 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में अब कुल 6535 केस हो गए हैं. अब तक यहां 44 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है. कुल मामलों में से 1867 केस कोयम्बेडु मार्केट से जुड़े हुए हैं. राज्य में फिलहाल 4664 एक्टिव केस हैं.

रेड जोन में शामिल इंदौर जिले में 81 साल के बुजुर्ग ने अस्पताल में 12 दिन चले इलाज के बाद शनिवार को कोविड-19 को मात दे दी.अधिकारियों के मुताबिक वह इस महामारी से उबरने वाले सूबे के सबसे उम्रदराज मरीज हैं. अधिकारियों ने बताया कि 27 अप्रैल को आयी जांच रिपोर्ट में 81 वर्षीय पुरुष कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे. इसके बाद उन्हें शहर के श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि इस उम्रदराज मरीज के साथ ही 84 अन्य लोगों को शनिवार शाम सैम्स से छुट्टी दी गयी। ये सभी लोग इलाज के बाद लगातार दो जांचों में कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त पाये गये हैं.

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में कल शाम चार से रात 12 बजे तक 224 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में अब तक 6542 कुल मामले सामने आए हैं. फिलहाल 4454 एक्टिव केस राजधानी में हैं.

मुंबई में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि मरीज ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है.

देश के अन्य राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को लेकर अब तक 97 रेलगाड़ियां प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों पर आ चुकी हैं और शनिवार शाम तक 17 और रेलगाड़ियां भी श्रमिकों लेकर पहुंचेगी. इस प्रकार कुल 114 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से करीब एक लाख 20 हजार से अधिक प्रवासी कामगार गृह प्रदेश आ जाएंगे. अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों से जो प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं, उनको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक में समीक्षा की.

जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 से 13 और लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 836 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी से 12 नये मामले और जम्मू से एक मामला सामने आया है. अधिकारियों ने बताया, ‘‘इस केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 13 नये मामले शनिवार को सामने आये है. इनमें से 767 मामले कश्मीर में जबकि 69 मामले जम्मू क्षेत्र में सामने आये है.

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि कोरोना के संकटकाल में बेरोजगारी एवं असुरक्षा का सामना कर रहे श्रमिकों को लेकर बीजेपी सरकार का रवैया ‘अमानवीय’ है. अखिलेश ने कहा, ‘कोरोना के संकट काल में बेरोजगारी के साथ असुरक्षा का दंश झेल रहे श्रमिकों के प्रति बीजेपी सरकार का रवैया अमानवीय है. उनके साथ दूसरे दर्जे के नागरिक के रूप में व्यवहार किया जा रहा है क्योंकि वे गरीब, कमजोर और असहाय हैं. अमीरों को विदेश से वापस लाने का रिकॉर्ड बनाने की चाह रखने वाली बीजेपी सरकारें अगर गरीबों को भी मुफ्त में वापस घर पहुंचाने का रिकॉर्ड बनाएं तो कितना अच्छा हो.’

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर एक लाख से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं और 19,297 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भादंसं की धारा 188 (जनसेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने) को लेकर कम से कम एक लाख दो हजार मामले दर्ज किये गये हैं. उन्होंने बताया कि 81 अधिकारियों समेत महाराष्ट्र पुलिस के 714 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये और उनमें से 61 स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग से कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले मुम्बई से सामने आये.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -