महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है.बुधवार सुबह राज्य में कोरोना संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो गई. इसें छह मौत मुंबई में जबकि 10 मौत पुणे में हुई है. मृतकों की उम्र 44 साल से 85 साल के बीच बताई जा रही है. इनमें 5 महिलाएं जबकि 3 पुरुष थे. 5 मृतकों को डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी बीमाारी थी. हालांकि, 3 की बीमारियों के बारे में पता नहीं चल पाया है. इससे पहले मंगलवार को राज्य में 12 लोगों की मौत हुई थी. इनमें मुंबई में 7 और आसपास की थी, जबकि पुणे में 3 की जान गई. नागपुर और सतारा में भी 1-1 की मौत हुई थी.
जबकि बुधवार को राज्य में संक्रमण के 117 मामले सामने आए. इसमें सबसे ज्यादा 72 मुंबई के जबकि 38 पुणे के हैं.जिसके चलते कोरोनवायरस से पीड़ित मरीज़ों की संख्या 1135 तक पहुंच गई है. वहीं दूसरी तरफ़ मुंबई में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बीएमसी (BMC) ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके तहत घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति को मास्क लगाना होगा. अगर किसी व्यक्ति ने इस नियम का उल्लंघन किया तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है.
तो वहीं राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बुधवार को पूर्व आर्मी हेल्थ सर्विस पर्सनल से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की अपील की है.