HomeNewsCOVID-19: देश में रिकवरी रेट 27.52 फीसदी, पिछले 24 घंटे में 1000...

COVID-19: देश में रिकवरी रेट 27.52 फीसदी, पिछले 24 घंटे में 1000 से ज्यादा लोग ठीक हुए- स्वास्थ्य मंत्रालय

- Advertisement -

देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 42533 हो गए हैं. इसमें 29453 एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही बताया गया कि अब तक इलाज के बाद 11000 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कुल 11707 मरीज रिकवर हो चुके हैं और ये कुल मामलों का 27.52 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1074 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और 2553 नए मामले सामने आए हैं. लव अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी में एतिहासिक रूप से ये पाया गया है कि प्रतिबंधों में ढील के बाद अगर सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन नहीं किया तो संक्रमण के फैसने की संभावना तेजी से बढ़ जाती है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन जिलों में रिपोर्ट नहीं आए हैं औप अगर वहां केस आते हैं तो रियायतें वापस ले ली जाएंगी. ये बीमारी गुणात्मक तरीके से बढ़ती है लेकिन लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से ऐसा नहीं हुआ है. इसलिए सबको नियमों का पालन करना है और सावधानी बरतनी है.

देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां अब तक 12974 केस सामने आ चुके हैं और 548 लोगों की मौत हो चुकी है. आंध्र प्रदेश में 1583, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 43, बिहार में 503, चंडीगढ़ में 94, छत्तीसगढ़ में 57, दिल्ली में 4549 और गोवा में सात मामले आए. हालांकि, अब गोवा के सभी मरीज ठीक हो गए हैं.

इसके अलावा गुजरात में 5428, हरियाणा में 442, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 701, झारखंड में 115, कर्नाटक में 614, केरल में 500, लद्दाख में 41, मध्य प्रदेश में 2846, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 162, पुडुचेरी में 8, पंजाब में 1102, राजस्थान में 2886, तमिलनाडु में 3023, तेलंगाना में 1082, त्रिपुरा में 16, उत्तराखंड में 60, उत्तर प्रदेश में 2645 और पश्चमि बंगाल में 963 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -