महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) स्थित श्री हजूर साहिब गुरुद्वारे से लौटे श्रद्धालुओं में शामिल कुछ लोगों के कोरोना पॉजिटव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने आशंका जताई है कि नांदेड़ से लौटे इन श्रद्धालुओं में से कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
दूसरी तरफ़ कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बड़ा फैसला लेते हुएमें लॉकडाउन (Lockdown) 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म होना है, लेकिन पंजाब में ये अगले दो हफ्ते और लागू रहेगा.
राज्य में गुरुवार से नॉन कंटेनमेंट इलाकों में सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दिए जाने और दुकानें खोले जाने के आदेश के बावजूद सुबह से दुकानें खुलना फिलहाल मुश्किल है. क्योंकि कई जिलों के डीसी ने अभी दुकानदारों से कहा है कि वो जिला स्तर पर आने वाले विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा करें.
ग़ौरतलब है कि पंजाब सरकार ने रोटेशन के हिसाब से दुकानें खोलने की अनुमति दी है और इस हिसाब से रोस्टर बनने में अभी वक्त लगेगा. माना जा रहा है कि गुरुवार को पूरा प्लान तैयार करके शुक्रवार से दुकानें खोलने की परमिशन (Permission) दी जा सकती है.