HomeMiscellaneousकोरोना से बचना है तो करें गर्म पानी का गरारा, जरूरी है...

कोरोना से बचना है तो करें गर्म पानी का गरारा, जरूरी है च्यवनप्राश और काढ़ा: आयुष मंत्रालय

- Advertisement -

कोरोना वायरस (Coronavirus) को एक बात साफ़ हो चुकी है कि यह उन लोगों को जल्दी अपना शिकार बनाता है, जिनकी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो. ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि अपनी इम्यूनिटी बढ़ाई जाए, इसे और मजबूत बनाया जाए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आयुष मंत्रालय की ओर से समय-समय पर इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सलाह और सुझाव जारी किए जाते रहे हैं. आयुष मंत्रालय के सलाहकार डॉ. मनोज नेसारी ने आकाशवाणी के एक कार्यक्रम में कोरोना वायरस संक्रमण और इम्यूनिटी को लेकर कई सवालों के जवाब दिए.

आयुष मंत्रालय के सलाहकार डॉ. मनोज नेसारी का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए इम्यूनिटी मजबूत होना जरूरी है, लेकिन यह केवल दवा या किसी खास चीज को खाने से नहीं बढ़ेगी. इसके लिए दिनचर्या सही होनी चाहिए. रूटीन के अनुसार, खानपान पर ध्यान देना जरूरी है.

कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों की रिकवरी दर को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से जितने लोग संक्रमित हो रहे हैं, उनमें से करीब 39 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. मजबूत इम्यूनिटी संक्रमितों को ठीक होने में मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय ने भी बहुत सारे प्रयास किए हैं, जिनका फायदा मिल रहा है.

डॉ. नेसारी कहते हैं कि इम्यूनिटी किसी एक खाद्य पदार्थ या दवा से नहीं बढ़ती है. इसके लिए समय से संतुलित भोजन जरूरी है। जो भी खाएं, ताजा खाएं. खुद को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है.

डॉ. नेसारी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शरीर को आराम देना बहुत जरूरी है. इसलिए अच्छी नींद लें. बिस्तर पर केवल लेटे रहने से आराम नहीं मिलेगा. मानसिक आराम भी जरूरी है, इसलिए कम से कम 6-7 घंटे की नींद जरूर लें.

जहां तक हो सके ठंडा पानी पीने से बचें. फ्रिज का पानी तो न ही पिएं. गिलोय, आंवला और अश्वगंधा का सेवन करें.गिलोय धनवटी मेडिकल स्टोर में मिल जाएगी. आंवला का जूस भी मिलता है.

डॉ. नेसारी ने कहा कोरोना से बचाव के लिए ज़रूरी है कि गर्म पानी से सुबह-शाम गरारा किया जाए गला साफ रहता है.च्यवनप्राश का सेवन करना चाहिए. हल्दी वाला दूध भी बहुत फायदेमंद है. इसके अलावा देसी घी या फिर सरसों, नारियल या तिल के तेल की कुछ बूंदें दिन में चार-पांच बार नाक में डालें. इन उपायों से खुद का बचाव कर सकते हैं.

तुलसी की चार पत्तियां लें, एक लौंग, थोड़ी दालचीनी और 5-10 ग्राम अदरक को कूच लें.अब डेढ़ कप कप पानी में इसे उबालें और जब यह एक कप रह जाए तो उसमें शहद डालकर पी सकते हैं. डायबिटीज पीड़ित चीनी या शहद न मिलाएं. मंत्रालय की वेबसाइट पर डिटेल दी गई है.

डॉ. नेसारी ने कहा कि आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर समय-समय पर सुझाव दिए जाते हैं स्वस्थ रहने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने और कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरतना जरूरी है. अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी ने कोरोना के नए लक्षण भी जोड़ें हैं.पुराने या नए लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.



- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -