उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1449 हो गई है. बुधवार को 112 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए. बताया जा रहा है कि 1255 केस एक्टिव हैं और अब तक 21 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मंगलवार को 153 नए मामले सामने आए थे. राज्य में सबसे ज्यादा केस आगरा में हैं. यहां करीब 306 मामले हैं.
आपको बता दें कि देश में कोरोना के कुल 20 हजार 471 मरीज हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 652 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharshtra) में हैं. वहीं, दिल्ली (Delhi) से ज्यादा गुजरात (Gujarat) में मरीज हो गए हैं. गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच चुकी है.