HomeNewsCoronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार...

Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार 992 केस दर्ज, 393 की मौत

- Advertisement -

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 992 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 393 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 32 मामले सामने आ चुके हैं. 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 93 हजार 277 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 75 हजार 128 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 9265 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 14 हजार 331 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 131 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 76 लाख 36 हजार 569 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 131 करोड़ 99 लाख 92 हजार 482 डोज़ दी जा चुकी हैं.

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा लगातार बढ़ रहा है. डेल्टा वैरिएंट की तुलना में यह वेरिएंट 5 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है और इस आंकलन का असर भी दिख रहा है. देश में अबतक इस वेरिएंट के 32 केस आ चुके हैं. ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने जुलूस, रैली और सभी मोर्चे पर रोक लगा दी है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -