HomeNewsCoronavirus Updates : देश में Covid-19 के 2,539 नए मामले, 60 और...

Coronavirus Updates : देश में Covid-19 के 2,539 नए मामले, 60 और लोगों की मौत

- Advertisement -

देश में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 2,539 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,30,01,477 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 30,799 रह गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry ) के अनुसार, देश में 60 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,16,132 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 30,799 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,012 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.35 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.42 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 4,24,54,546 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 180.80 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 60 मामले सामने आए, जिनमें से 50 मामले केरल के थे।

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,16,132 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र (Maharashtra) के 1,43,759, केरल (Kerala) के 67,008, कर्नाटक (Karnataka) के 40,026, तमिलनाडु (Tamil Nadu) के 38,024, दिल्ली (Delhi) के 26,144, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 23,492 और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के 21,191 लोग थे.

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -