HomeNewsगाजियाबाद के बाद नोएडा में संक्रमण के 16 नए मामले, स्कूल बंद,...

गाजियाबाद के बाद नोएडा में संक्रमण के 16 नए मामले, स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दो निजी स्कूलों के तीन छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है . उधर, नोएडा क्षेत्र में एक स्कूल से संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन शिक्षक है. 

अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित एक स्कूल ने वायरस के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए एहतियाती कदम के रूप में तीन दिनों के लिए स्कूल को बंद करने की घोषणा की है जबकि नोएडा स्थित स्कूल में एक सप्ताह तक ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई होगी.

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि तीन छात्रों में से दो एक ही स्कूल के हैं और इन दोनों में से एक छात्र नोएडा में रहता है. शंखधर ने कहा, ‘‘छात्रों की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट का उस समय पता चला जब छात्र अपने घरों पर थे, और वे स्कूल में नहीं थे. हम स्कूलों में जांच और टीकाकरण अभियान चलाएंगे.”

यह पूछे जाने पर कि क्या बच्चों में वायरस के नवीनतम एक्सई स्वरूप का पता चला है, वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि जांच संबंधी विवरण का पता लगाया जाना बाकी है. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘स्कूल ने तीन दिनों के बंद की घोषणा की है, लेकिन उसके बाद यह ईस्टर की छुट्टियों के लिए बंद रहेगा और अगले सोमवार को ही प्रत्यक्ष तौर पर दोबारा खुलेगा.”

नोएडा में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक स्कूल में 13 छात्र एवं तीन शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने ऑनलाइन माध्यम से कक्षा शुरू करने का निर्णय किया है. स्कूल के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने ऑनलाइन माध्यम में जाने और स्कूल को पूरी तरह सेनिटाइज करने का निर्णय किया है. छात्र अब 18 अप्रैल को वापस लौटेंगे. जो लोग संक्रमित हुए हैं उन्हें रैपिड एंटीजन रिपोर्ट साथ लाना होगा.”

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -