COVID-19: देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पहुंची एक लाख के पार, 24 घंटे में सामने आए 79,476 नए मामले

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में जहां कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों की संख्या 64 लाख को पार कर गया है तो वहीं मौत के आंकड़े ने भी एक लाख की दहलीज को छू लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79 हजार 476 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1069 लोगों को मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 64,73,544 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 9 लाख 44 हजार 996 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 1 लाख 842 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 54 लाख 27 हजार 706 लोग रिकवर हो चुके हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,32,657 कोरोना जांच की गई है. आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं. बता दें कि अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना से होने वाली मौतों में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया है.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 15,591 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,16,513 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 424 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 37,480 हो गई है. विभाग ने कहा कि वहीं 13,294 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11,17,720 हो गई है

अहमदाबाद. गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,310 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 1,40,055 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान 15 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल तादाद 3,478 हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 1,250 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दी गई है, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,19,815 हो गई है.

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 729 हो गई. संक्रमण के 729 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85400 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के 85400 संक्रमितों में से 73428 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 11243 अन्य मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. जबकि 729 अन्य की मौत हो चुकी है.

Hot this week

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) औपचारिक रूप से संभालेगी संसद की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संसद परिसर की सुरक्षा...

डॉ. निशांत श्रीवास्तव को मिला ज्वेल ऑफ इंडिया अवॉर्ड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लेखक और सामाजिक चिंतक डॉ. निशांत श्रीवास्तव...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी...

भारत-बांग्लादेश के बीच बैठक के बाद बनी सहमति, कोलकाता से चटगांव के बीच चलेगी बस

भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) ने शनिवार को कोलकाता...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू...

Topics

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) औपचारिक रूप से संभालेगी संसद की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संसद परिसर की सुरक्षा...

डॉ. निशांत श्रीवास्तव को मिला ज्वेल ऑफ इंडिया अवॉर्ड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लेखक और सामाजिक चिंतक डॉ. निशांत श्रीवास्तव...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू...
spot_img

Related Articles

Popular Categories