COVID-19 : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पौने तीन लाख के पार, 7745 की मौत

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 9985 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमिताें की संख्या पौने तीन लाख से अधिक हो गयी है तथा इस दौरान 279 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 7745 पर पहुंच गया है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ( Ministry of Health & Family Welfare ) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 9985 नये मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 276583 हो गयी है जबकि इस बीमारी से 7745 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. देश में इस समय कोरोना के 133632 सक्रिय मामले हैं, जबकि 135206 लोग इस महामारी (Pandemic) से निजात पाने में कामयाब हुए हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 2259 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 120 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 90787 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3289 हो गयी है. इस दौरान राज्य में 1663 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 42638 हो गयी है.

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु (Tamil Nadu) दूसरे पायदान पर है, जहां संक्रमितों की संख्या 34914 पर पहुंच गयी है तथा 307 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 18325 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.
कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) की भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है और देश में दिल्ली (Delhi) संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में 31309 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 905 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 11861 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.
देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 (COVID-19) से प्रभावित होने के मामले में चौथे स्थान पर है हालांकि मृतकों की संख्या के मामले में राज्य महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है. गुजरात (Gujarat) में अब तक 21014 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1313 लोगों ने जान गंवाई है. इसके अलावा 14365 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं.
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 11335 कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 301 लोगों की मौत हुई है जबकि 6669 लोग इससे ठीक हुए हैं. राजस्थान (Rajasthan) में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 11245 हो गयी है तथा 255 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8328 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 9849 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 420 लोगों की इससे मौत हो गयी है जबकि 6729 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 8985 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 415 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 3620 लोग ठीक हुए है.
दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में 5070 और कर्नाटक (Karnataka) में 5921 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 77 और 66 है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4346 हो गई है और 48 लोगों की मृत्यु हुई है. पंजाब (Punjab) में 55, हरियाणा (Haryana) में 45 , बिहार (Bihar) में 32 , केरल (Kerala) में 16, उत्तराखंड (Uttrakhand) में 13, ओडिशा (Odisha) में नौ, झारखंड (Jharkhand) में आठ, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में छह, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में पांच-पांच, असम (Assam) में चार तथा त्रिपुरा (Tripura), लद्दाख (Ladakh) और मेघालय (Meghalaya) में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Hot this week

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) औपचारिक रूप से संभालेगी संसद की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संसद परिसर की सुरक्षा...

डॉ. निशांत श्रीवास्तव को मिला ज्वेल ऑफ इंडिया अवॉर्ड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लेखक और सामाजिक चिंतक डॉ. निशांत श्रीवास्तव...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी...

भारत-बांग्लादेश के बीच बैठक के बाद बनी सहमति, कोलकाता से चटगांव के बीच चलेगी बस

भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) ने शनिवार को कोलकाता...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू...

Topics

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) औपचारिक रूप से संभालेगी संसद की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संसद परिसर की सुरक्षा...

डॉ. निशांत श्रीवास्तव को मिला ज्वेल ऑफ इंडिया अवॉर्ड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लेखक और सामाजिक चिंतक डॉ. निशांत श्रीवास्तव...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू...
spot_img

Related Articles

Popular Categories