देश में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 12 हजार से अधिक नये मामले आए हैं जबकि मृतकों की संख्या पिछले दिन की तुलना में काफी कम रही और सात हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए.
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के 12,881 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,66,946 हो गयी है. पिछले 24 घंटों में 334 लोगों की मौत हुई , जबकि इससे पहले दिन मृतकों का आंकड़ा 2003 रहा. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 12,237 हो गयी है. देश में इस समय कोरोना के 1,60,384 सक्रिय मामले हैं तथा 7390 और लोगों के स्वस्थ होने के साथ रोगमुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 1,94,325 हो गयी है.
कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3307 मामले दर्ज किये गये और 114 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,752 और मृतकों की संख्या बढ़कर 5,651 हो गयी है. इस दौरान राज्य में 1315 रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,166 हो गयी है.