HomeNationalदेश में 43 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना काे दी मात,...

देश में 43 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना काे दी मात, रिकवरी दर बढ़कर हुई 93.27 फीसदी

- Advertisement -

देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक़ 43 हजार से अधिक और मरीजों के ठीक होने के साथ ही रिकवरी दर बढ़कर 93.27 फीसदी हो गयी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare) के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 30,548 नये मामले सामने आने से इसके संक्रमितों की संख्या 88.45 लाख हो गयी है, वहीं सक्रिय मामले 13,738 कम होकर 4,65,478 हो गये. इस अवधि में 43,851 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 82.49 लाख से अधिक हो गई है। इस दौरान 435 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,30,070 हो गया है.

देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.27, सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.26 फीसदी और मृत्यु दर घटकर 1.47 रह गयी है. कोविड-19 (Covid-19) से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 581 कम होकर 85,889 हो गये हैं. राज्य में इस दौरान 60 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,974 हो गया है. राज्य में अब तक 16.15 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात चुके हैं.

दक्षिणी राज्य कर्नाटक (Karnataka) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 819 मामलों की कमी आने से यह संख्या घटकर 27165 रह गयी. राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,529 तक पहुंच गया है. अब तक करीब 8.22 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 1098 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 18,659 हो गयी. राज्य में अब तक कोरोना से 6868 लोगों की मौत हुई है और 8.28 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 400 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 22,967 हो गई है. इस महामारी से अब तक 7372 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में अब तक 4.80 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सक्रिय मामलों में 713 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 16,441 हो गयी है अभी तक 11,478 लोगाें की मौत हुई है. राज्य में अब तक 7.30 से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं.

केरल में सक्रिय मामले में 2124 की कमी होने के बाद इनकी संख्या 74922 रह गई है और अब तक 1869 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 लाख से अधिक हो गयी है. ओडिशा (Odisha) में सक्रिय मामले घटकर 9270 हो गये हैं और 1527 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2.97 लाख से अधिक हो गयी है.

दिल्ली (Delhi) में इस दौरान इस महामारी के सक्रिय मामलों में 4466 की कमी आयी है और अब यह संख्या घटकर 3,990 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 95 मरीजों की मौत के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7614 हो गयी है. अब तक 4.37 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. तेलंगाना (Telangana) में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 14,385 रह गए हैं. 1407 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.42 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1478 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 29,314 हो गयी है और 7661 लोगों की मौत हुई है. इस राज्य में अब तक 3.94 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं. पंजाब (Punjab) में सक्रिय मामले 5769 हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.31 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4458 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9146 हो गयी है जबकि अब तक 1.71 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 3090 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 12,575 हो गए हैं तथा 3803 लोगों की मौत हुई है और करीब 1.71 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं. बिहार (Bihar) में सक्रिय मामले 5454 हो गये हैं. राज्य में कोरोना से 1184 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.19 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं.

कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 2578, राजस्थान (Rajasthan) में 2066, हरियाणा (Haryana) में 2019, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 1589, उत्तराखंड (Uttarakhand) में 1107, असम (Assam) में 963, झारखंड (Jharkhand) में 924, गोवा (Goa) में 662, पुड्डुचेरी (Puducherry) में 608, त्रिपुरा (Tripura) में 364, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 442, चंडीगढ़ (Chandigarh) में 248, मणिपुर (Manipur) में 221, मेघालय (Meghalaya) में 100, लद्दाख (Ladakh) में 89, सिक्किम (Sikkim) में 89, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह ((Andaman and Nicobar) में 61, नागालैंड (Nagaland) में 52 , अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 48, तथा दादर-नागर हवेली (Dadra and Nagar Haveli) एवं दमन-दीव (Daman-Diu) में दो लोगों की मौत हुई है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -