HomeNewsCovid-19 Update: देश में कोरोना संक्रमण के 12,830 नए मामले, 24 घंटे...

Covid-19 Update: देश में कोरोना संक्रमण के 12,830 नए मामले, 24 घंटे में 446 मरीजों की मौत

- Advertisement -

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही. हालांकि, मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 12 हजार 830 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 446 मरीजों की मौत हुई. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 73 हजार 300 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 58 हजार 186 मरीज जान गंवा चुके हैं. इलाज करा रहे मरीजों की मौजूदा संख्या 1 लाख 59 हजार 272 है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोम में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत अगले साल के अंत तक कोविड-19 टीके की पांच अरब खुराक का उत्पादन करने के लिए तैयार है. उन्होंने यह टिप्पणी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के योगदान को रेखांकित करते हुए की. प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा भारत में विकसित कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए अधिकृत करने का फैसला लंबित है और सुझाव दिया कि इसे मंजूरी देने से भारत अन्य देशों की मदद कर सकता है.

वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,130 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 66,09,906 हो गई. राज्य में संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1,40,196 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,148 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 64,49,186 हो गई. राज्य में फिलहाल 16,905 मरीज उपचाराधीन हैं.

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 7,427 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,61,490 हो गई है, जबकि इस दौरान 62 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़ कर 31,514 हो गयी. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 7,166 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,50,742 हो गई है. विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 78,624 हो गयी है, जिनमें से केवल 8.2 प्रतिशत मरीज ही विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आए, वहीं संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. इस दौरान संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. दिल्ली में अक्टूबर में संक्रमण से चार मरीजों की मौत हुई है. पिछले माह पांच मरीजों की संक्रमण से मौत हुई थी.

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 22 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. नए मामलों के सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,39,825 हो गई. इसमें से 14.14 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, मृतकों की संख्या 25,091 है. (भाषा इनपुट के साथ)

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -