देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,503 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोविड -19 (Covid -19) के मामलों में 19.6 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. तो वहीं अब तक देश में कुल 42,993,494 मामले सामने आ चुके हैं.
अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 36,168 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,,377 लोग ठीक हुए. इसके अलावा अब तक कुल 42,441,449 संक्रमित मरीज़ ठीक हो चुके हैं. जबकि 515,877 लोगों की मौत हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,40,692 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,733 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. दो साल की तबाही के बाद चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. चीन में रविवार को 3,393 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए. पिछले 2 सालों में एक दिन में दर्ज संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.