HomeNewsCOVID-19 : कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर हुई 17.48...

COVID-19 : कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर हुई 17.48 फीसदी

- Advertisement -

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की संख्या में निरंतर वृद्धि के बीच राहत की बात यह है कि इससे निजात पाने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को कोरोना से स्वस्थ होने वालों की दर 14.75 प्रतिशत थी जो मंगलवार को बढ़कर 17.48 फीसदी हो गयी.


देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1329 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पास पहुंच गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 44 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 600 के पार हो गया है.


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम पांच बजे जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है. पूरे देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 18985 मामलों की पुष्टि हुयी है जिनमें 77 विदेशी मरीज शामिल हैं. कोरोना वायरस से अब तक 603 लोगों की मौत हुयी है.

इस दौरान कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 718 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 3260 पर पहुंच गयी है.

देश में तीन ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 28 दिनों से कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. इनमें राजस्थान (Rajsathan) का प्रतापगढ़ जिला भी शामिल हो गया है.  इसके अलावा देश के 23 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में 61 जिले ऐसे हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोरोना के नये मामले सामने नहीं आ रहे हैं और अब इनमें चार जिले और जुड़ गये हैं जिनमें महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur), उस्मानाबाद (Osmanabad), हिंगोली (Hingoli) और वासिम  (Washim) शामिल हैं.

इसके अलावा पहले हरियाणा (Hariyana) का भिवानी (Bhivani) जिला उन जिलों में शुमार था जहां पिछले 14 दिनों से कोई मामला नहीं था लेकिन अब वहां कोरोना वायरस का मामला देखने को मिला है.

लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने बताया कि देश में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Varshan) ने देश के सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों को उनके अस्पतालों में रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है क्योंकि अनेक रक्त विकारों जैसे थैलेसीमिया(Thalassemia), हीमोफीलिया (Haemophilia) और सिकल सेल एनीमिया (Sickle Cell Anemia )में लगातार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है. रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ई-रक्त पोर्टल (E-Blood Portal) बनाया है. इस पर रक्त संबंधी जानकारी मिलती रहेगी.
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -