HomeMaharshtraमहाराष्ट्र में Covid -19 के 5,363 नए मामले, 115 और मरीजों की...

महाराष्ट्र में Covid -19 के 5,363 नए मामले, 115 और मरीजों की मौत

- Advertisement -

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 5,363 नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,54,028 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 (Covid-19) से 115 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 43,463 हो गई. विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिनमें इस महामारी से 7,836 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 14,78,496 हो गई हैं. राज्य में अभी 1,31,544 मरीजों का इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र में अब तक 87,00,033 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच हो चुकी है. मुंबई (Mumbai) शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 801 नए मामले सामने आए तथा 23 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही महानगर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,52,886 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 10,165 हो गई.

जिन पांच राज्यों में त्योहारों के मौसम में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है उनमें महाराष्ट्र भी है. स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देखा गया है कि केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली जैसे राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों में त्योहारों के मौसम में मामलों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी के लिए जरूरी है कि त्योहारों के मौसम में कोविड-19 संबंधी उचित व्यवहार को अपनाएं.’’

भूषण ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के दैनिक औसत नये मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है और 23 से 29 सितंबर के बीच जहां संक्रमण के मामलों की संख्या 83,232 थी, वह अब 21-27 अक्टूबर के बीच कम होकर 49,909 रह गयी है.

उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर में गिरावट आयी है और यह एक सितंबर को 1.77 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 1.50 प्रतिशत हो गयी है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ होने की दर में वृद्धि हुई है और देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर एक सितंबर को 76.94 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 90.62 प्रतिशत हो गयी है.

भूषण ने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 49.4 प्रतिशत मामले केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली से सामने आए.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -