हिमाचल प्रदेश के ऊना (Una) जिले में 56 दिन बाद लौटी बारात में शामिल युवक कोरोना प़ॉजिटिव (Corona) पाया गया है. अब जिला में कोरोनावायरस में मरीजों की संख्या 19 से बढ़कर 20 हो गई है. शनिवार शाम जिला के बंगाणा (Bangana) उपमंडल के प्रोईयां गांव के 27 वर्षीय युवक की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
गौरतलब है कि यह युवक 21 मार्च को बंगाणा के ही छपरोह नामक गांव से 18 बारातियों संग पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गया था. शादी के बाद यह सभी लोग लॉक डाउन के चलते कोलकाता में ही फंस गए. लॉक डाउन और कर्फ्यू के चलते इनकी घर वापसी का रास्ता बंद हो गया था. हालांकि, सरकार ने इन लोगों को कोलकाता में ही राशन एवं अन्य चीजें उपलब्ध भी करवाई थी.
इसी बीच इन 18 बारितियों की घर वापसी 15 मई को हुई थी. यह सभी लोग कोलकाता से वापस ऊना लौटे और सभी लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रखा गया था. शुक्रवार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस युवक समेत 129 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गए थे, जिनमें से 126 लोगों रिपोर्ट शुक्रवार शाम ही नेगेटिव आ गई थी, जबकि तीन रिपोर्ट शनिवार को आनी थी. इन तीन रिपोर्टों में से दो लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और प्रोइयां के 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
ऊना जिला में अभी तक करीब 20 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 17 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. वही मुंबई से पिछले दिनों लौटे हरोली और कोटला खुर्द के दो युवक अभी संक्रमित हैं. वहीं अब प्रोइयां का यह युवक ऊना जिला से तीसरा एक्टिव केस पाया गया है. डीसी उना संदीप कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है.