HomeNationalसुनील गावस्कर ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच T20 World Cup की...

सुनील गावस्कर ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच T20 World Cup की अदला बदली का प्रस्ताव रखा

- Advertisement -

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले थमने की स्थिति में भारत आस्ट्रेलिया के साथ T20 विश्व कप (T20 World Cup) की अदला बदली कर सकता है और 2021 की जगह इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है.

कोविड-19 (Covid-19) के कारण दुनिया भर में खेल प्रतियोगितांए ठप्प पड़ी हैं और इससे आस्ट्रेलिया (Australia) में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले T20 विश्व कप पर भी संशय के बादल छा गए हैं. भारत को 2021 में T20 विश्व कप की मेजबानी करनी है.

गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘जैसा कि हम सभी को पता है आस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर तक देश में विदेशियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है. टूर्नामेंट अक्टूबर के मध्य में शुरू होगा इसलिए फिलहाल इसका आयोजन मुश्किल लगता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल T20 विश्व कप भारत में होना है. अगर भारत और आस्ट्रेलिया समझौता करते हैं और भारत में कोविड-19(Covid-19)  मामलों की संख्या थम जाती है तो वे टूर्नामेंट की अदला बदली कर सकते हैं. यह भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है और आस्ट्रेलिया में अगले साल लगभग इसी समय.’’

गावस्कर ने कहा आईपीएल (IPL) को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है लेकिन इसके सितंबर में आयोजन की संभावना है.

साथ ही उन्होंने कहा कि ‘‘अगर ऐसा होता है तो T20 विश्व कप के ठीक पहले आईपीएल का आयोजन हो सकता है जिससे कि खिलाड़ियों को पर्याप्त अभ्यास मिल जाए। इसके बाद आप नवंबर में टी20 विश्व कप और दिसंबर में यूएई (UAE) में एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन कर सकते हो। दिसंबर यूएई में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए काफी बेहतर समय है.’’

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -