महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackery) ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को अकेले ही चुनावी जीत दिलाने के लिए बधाई दी. तृणमूल कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनाव की 292 सीटों पर हुए चुनाव में करीब 210 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. ठाकरे ने यहां जारी बयान में कहा कि बनर्जी ने अकेले ही बंगाल के आत्मसम्मान की लड़ाई का नेतृत्व किया.
उन्होंने कहा, ‘इस जीत के लिए सारा श्रेय बंगाल की शेरनी को जाता है.’ शिवसेना का नेतृत्व कर रहे ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्र के कई मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री बनर्जी को हराने के लिए पश्चिम बंगाल के मैदान में उतरे हुए थे.’
ठाकरे ने कहा, ‘लेकिन उन्होंने इन सभी ताकतों को हरा दिया. मैं उन्हें और पश्चिम बंगाल की जनता को उनकी हिम्मत के लिए बधाई देता हूं.’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की ओर परोक्ष इशारा करते हुए कटाक्ष किया कि अगर सब लोग राजनीति कर चुके हों तो आइए अब हम एकजुट होकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करें.