HomeMaharshtraमहाराष्ट्र: भिवंडी इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई,...

महाराष्ट्र: भिवंडी इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई, कई गंभीर रूप से हुए घायल

- Advertisement -

मुंबई से करीब 60 किलोमीटर दूर उत्तर में बसे पावरलूम शहर भिवंडी में सोमवार तड़के तीन मंजिला इमारत के ढह गई थी. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. ठाणे महानगर पालिका ने मृतकों की संख्या की जानकारी दी.

मारे गए लोगों में चार बच्चे शामिल हैं. घायलों को कल्याण, डोंबिवली, कल्वा और ठाणे के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. एक शिशु सहित 25 लोगों से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं इस दुर्घटना में कई लोगों को चोटें आई हैं. महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना स्थल का दौरा किया है. प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की.

पटेल कम्पाउंड में स्थित 40 साल पुराने जिलानी बिल्डिंग की हालत जीर्ण शीर्ण थी. सोमवार सुबह करीब 3.45 बजे अचानक वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के दौरान सभी पीड़ित नींद में थे. स्थानीय लोगों ने कहा कि इमारत खराब हालत में थी और भिवंडी-निजामपुर नगर निगम द्वारा उसे नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन उसकी लोगों ने अनदेखी की.

एक अधिकारी ने बताया कि इस इमारत में 40 फ्लैट थे और करीब 150 लोग इस इमारत में रहते थे. एक निकाय अधिकारी ने बताया कि धमनकर नाका के पास नरपोली में पटेल कम्पाउंड स्थित इमारत जिस समय गिरी, उस समय उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे.

शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित इमारत में लीकेज और सीपेज की भी समस्याएं थीं, जिससे इमारत का ढांचा कमजोर हुआ होगा. ठाणे पुलिस की टीमें, बीएनएमसी और पड़ोसी शहरों की फायर ब्रिगेड इकाइयां और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल घटना स्थल पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य जारी है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -