HomeMaharshtraमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का केंद्र से अनुरोध, Covid-19 को माना...

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का केंद्र से अनुरोध, Covid-19 को माना जाए प्राकृतिक आपदा

- Advertisement -

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav) ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह Covid-19 को प्राकृतिक आपदा माने, जिससे सरकार राज्य प्राकृतिक आपदा कोष (State Disaster Response Fund-SDRF) का उपयोग प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता देने में करे.

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन अधिनियम का गठन केंद्रीय आपदा प्रबंधन कानून के हिस्से के तौर पर किया गया था, इसलिये महामारी प्रभावित लोगों की मदद के लिये एसडीआरएफ के उपयोग को लेकर राज्य को केंद्र सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है.

ग़ौरतलब है कि बाढ़, आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं, भारी बारिश के जहां जान-माल का नुकसान हुआ हो, प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में आते हैं और प्रभावित लोगों को आर्थिक मुआवजा उपलब्ध कराया जाता है.

अधिकारी ने कहा, “मुख्यमंत्री ऐसे ही उद्देश्यों के लिये एसडीआरएफ का इस्तेमाल करना चाहते हैं क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रदेश में हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है.हमें इसके लिये कानूनी प्रावधान की जरूरत है, इसलिये प्रदेश सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा है.”

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बुधवार को महाराष्ट्र में Covid-19 के 58952 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,78,160 पहुंच गई जबकि 278 और मरीजों के महामारी से जान गंवाने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 58,804 हो गया है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -