दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने रविवार को राहुल गांधीको तत्काल प्रभाव से पार्टी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. दशकों पुरानी पार्टी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि कांग्रेस के पास जून 2021 तक एक निर्वाचित अध्यक्ष होगा. कांग्रेस कार्य समिति ने विधानसभा चुनाव के बाद आंतरिक चुनाव कराने को मंजूरी दी थी.
सीडब्ल्यूसी ने अपनी पिछली बैठक में संगठनात्मक चुनाव कराने का फैसला किया था, पिछले साल अगस्त में पार्टी में उठापटक के बाद सोनिया गांधी को गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, भूपिंदर हुड्डा, पृथ्वीराज चव्हाण, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी और मुकुल वासनिक सहित 23 वरिष्ठ नेताओं के एक समूह ने इन मुद्दों को उठाया था.
इसके बाद सोनिया गांधी ने पिछले महीने पत्र लिखने वाले इन नेताओं में से कुछ नेताओं से मुलाकात की थी और उनकी तरफ से उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की थी.