HomeDelhiदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तेज बुखार के बाद अस्पताल में...

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती

- Advertisement -

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain)  को तेज बुखार और ऑक्सजीन का स्तर अचानक गिर जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में उन्हें कोविड-19 (COVID-19) नहीं होने की पुष्टि हुई है. राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) के डॉक्टरों ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है. हालांकि, उन्हें ऑक्सीजन दी गई और लगातार उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है.

इससे पहले जैन ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी कि उन्हें यहां राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया है, जो दिल्ली सरकार के तहत एक कोविड-19 केंद्र है. जैन ने ट्वीट किया था, “कल रात तेज बुखार और ऑक्सीजन स्तर के अचानक गिर जाने की वजह से मुझे आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया है. इस बारे में अद्यतन जानकारी देता रहूंगा.”

अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि बाद में उनकी कोविड-19 की जांच की गई. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी कोविड-19 की जांच की गई, जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई.’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपनी सेहत का ख़याल किए बिना आप रात-दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे. अपना ख़याल रखें और जल्द स्वस्थ हों.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -